
जानकारी के अनुसार आम पुरा गांव में मंगलवार की रात द्वारिका जाटव के घर गाय ने एक बछिया को जन्म दिया। जन्म के समय परेशानी आने पर गाय के मालिक ने पशु चिकित्सक की सहायता ली। गाय को जब प्रसब हुआ तो घर के लोग उस समय हैरान रह गये जब नवजात बछिया के एक के स्थान पर तीन मुंह दिखे। बछिया के सिर के मध्य में एक गड्डे में बछिया के तीसरी आंख भी उसे विचित्रता प्रदान कर रही है। गाय के विचित्र बछिया के जन्म देने की बात सुनकर गांव भर में कौतूहल का बिषय बना हुआ है एवं विचित्र बछिया को देखने के लिये लोगों का हुजूम वहां पहुंच रहा है। जानकारी के अनुसार बछिया जन्म के बाद अभी भी पूरी तरह स्वस्थ्य है एवं तीनों मुंह से सांस ले रही है।