
खबर है कि अंगूरी भाभी अब भाभी जी घर में हैं नहीं बल्कि द कपिल शर्मा शो में नज़र आएगीं. क्योंकि भाभी जी अब कपिल की टीम ज्वाइन करने वाली हैं और भाभी जी का ये नटखट अंदाज कपिल के घर में चार चांद लगाएगा.
सुनने में आया है कि अंगूरी भाभी कपिल के शो में उनकी पिंकी बुआ यानि उपासना सिंह की जगह लेंगी और अंगूरी भाभी की एंट्री शो में कपिल की भाभी के तौर पर होगी.