
सबसे ज्यादा छह सांसदों को एस्टीमेट कमेटी से हटाया गया है। इससे एस्टीमेट कमेटी से विनोद खन्ना, दर्शना विक्रम जडोह, संजय जायसवाल, कीर्ति आजाद, ओम बिड़ला और गणेश सिंह हटाए गए हैं। पीएसी से एसएस अहलूवालिया, दुष्यंत सिंह और रमेश पोखरियाल निशंक को हटाया गया है। कमेटी ऑन पब्लिक अंडरटेकिंग से वरुण गांधी, नंद कुमार सिंह चौहान और पंकज चौधरी को हटाया गया है।
संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू के मुताबिक बीजेपी सांसदों को बार-बार इस बारे में हिदायत दी जाती रही है। नायडू ने मंगलवार को हुई बीजेपी पार्लियामेंट्री कमेटी की बैठक में भी सांसदों को पार्लियामेंट्री कमेटियों में मन लगाकर काम करने की नसीहत दी थी। पार्टी का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई जरूरी थी, ताकि एक कड़ा संदेश दिया जा सके।