
दरअसल, गुरूवार को स्वयंसेवक पिंटू का बस चालक से विवाद हो गया था. उस दौरान टीआई केएल डांगी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और वहां मौजूद लोगों पर डंडे बरसान शुरू कर दिए।
जिसमें वरुण, आकाश, संतोष, कुंवर, भरू सहित पिंटू गुर्जर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें गंभीर हाल में अस्पताल ले जाया गया. अस्पातल के डॉक्टरों ने बताया कि, पिंटू के प्राइवेट पार्ट्स पर चोट आई है. जिसके बाद ऑपरेशन करके उसके अंडकोष निकाले गए हैं.
इस घटना के बाद भाजपा नेता राजेश उदावत के साथ संघ से जुड़े करीब 100 कार्यकर्ता अपने साथ घायल पिंटू के अंग का हिस्सा लेकर डीआईजी संतोष सिंह से मुलाकात करने पहुंचे। जहां मुलाकात न होने पर उन्होंने हंगामा मचा दिया। हालांकि, सीएसपी ने मौके पर पहुंचकर उनको उचित कार्रवाई का भरोसा दिया, तब जाकर वे वहां से लौटे।