रिटायर्ड DIG की पोती ने खुद को गोली मार ली

इंदौर। साकेत नगर में एक हाई-प्रोफाइल परिवार की 18 साल की युवती ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। युवती की खुदकुशी की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है। मृतका के दादा आईबी में डीआईजी रह चुके हैं। युवती ने खुदकुशी के लिए परिवार की लाइसेंसी रिवॉल्वर का इस्तेमाल किया। 

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पलासिया थाना क्षेत्र के साकेत नगर में शनिवार सुबह रिटायर्ड डीआईजी एचसी सिंह की पोती अरुंधति पिता संजय सिंह (18) ने खुद को गोली मारकर जान दे दी। अरुंधति ने अपने बेडरूम में बिस्तर पर लटेकर खुद के सिर में गोली मार ली। 

अरुंधति के पिता भोपाल में एक निजी कंपनी में रीजनल हेड है, जबकि दादा रिटायर्ड आईपीएस अफसर हैं। घटना के समय घर पर सिर्फ उसकी मां थी। उसके पिता बिजनेस टूर पर थे। अरुंधति रात में करीब डेढ़ बजे पढाई कर रही थी। सुबह 7 बजे के आसपास जब उसकी मां उसे जगाने पहुंची तो वो बिस्तर पर लहूलुहान पड़ी थी। गोली लगने से बिस्तर व पलंग के पीछे की दीवार खून से सराबोर हो गई थी। वह बेंगलुरु से कॉम्पिटीशन की तैयारी कर रही थी। दिसंबर में ही वह ड्राप लेकर इंदौर आई थी।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!