भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में महिला कार्यकर्ता से अश्लील हरकतें, पोर्न आवाजें सुनाईं

नईदिल्ली। भाजपा नेता गणेश पांडेय पर महिला कार्यकर्ता के साथ छेड़खानी और अश्लील हरकत करने के गंभीर आरोप लगे हैं. महिला कार्यकर्ता की शिकायत के बाद पार्टी ने आरोपी नेता से इस्‍तीफा ले लिया है. आरोपी नेता भाजपा मुंबई युवा मोर्चा का अध्यक्ष था.

अंग्रेजी वेबसाइट डीएनए के मुताबिक चार मार्च को उत्तर प्रदेश के मथुरा में हुई भाजपा कार्यकारिणी की बैठक के दौरान महिला कार्यकर्ता के साथ अश्लील हरकत हुई थी. आरोप है कि महिला कार्यकर्ता कार्यकारिणी में परफॉर्मेंस के लिए रिहर्सल कर रही थी, तभी भाजपा नेता गणेश पांडेय ने उसे अपने कमरे में बुलाया.

कमरे में पांडेय कुछ लोगों के साथ बैठकर शराब पी रहा था. यहीं पर पांडेय ने महिला कार्यकर्ता से अभद्र सवाल पूछे. पांडेय ने कथित रूप से महिला पर गंदी फब्तियां भी कसीं और जब वह जाने की कोशिश करने लगीं तो उनका हाथ पकड़कर रोकने की कोशिश की.

पीड़िता के पत्र के मुताबिक, पांडेय और उनके दोस्तों ने महिला का कथित रूप से उनके कमरे तक पीछा किया और जब वह कमरे में नहीं घुस पाए तो दरवाजे पर जोर जोर से दस्तक भी दी. पांडेय ने अपने साथियों के साथ कथित रूप से दरवाजे पर पॉर्न वीडियो भी चलाया वह भी तेज आवाज में. पत्र में महिला ने लिखा है कि पांडेय ने उन्हें धमकाया कि वह उन्हें छुएंगे. वह परवाह नहीं करते अगर बाद में उनपर केस भी कर दिया जाए.
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!