रेल अफसर की फटकार, कर्मचारी आईसीयू में

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे में इन दिनों अफसर और कर्मचारी के बीच जमकर तनातनी चल रही है। अधिकारियों के नियम-कायदे और व्यवहार से कर्मचारी परेशान हैं। हालात यह है कि अफसरों का तानाशाह रवैए इतना तनाव दे रहा है कि कर्मचारी आईसीयू पहुंच रहे हैं। पमरे के यांत्रिकी विभाग में भी ऐसा ही देखने मिला। मुख्य चल शक्ति इंजीनियर एसके गुप्ता ने एसएसई को अपने कक्ष में बुलाकर, जमकर फटकार लगाई, उन्हें अपशब्द कहे।

अधिकारी की फटकार का असर यह हुआ कि कर्मचारी का अचानक स्वास्थ्य बिगड़ गया। उनके सहकर्मियों ने तत्काल उन्हें रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया।

अधिकारी पर कार्रवाई की मांग
हालात नाजुक होने के कारण डॉक्टर्स ने उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया। यांत्रिकी विभाग की अफसर गुप्ता के इस रवैए को लेकर कर्मचारियों ने जमकर आक्रोश देखा गया। कर्मचारियों ने गुप्ता पर जबरन परेशान करने और हर बात पर अपशब्द कहे जाने का आरोप लगाया। इधर कर्मचारियों ने मुख्य यांत्रिकी इंजीनियर राजेश अग्रवाल से इनकी शिकायत की।

मजदूर संघ ने अधिकारी के इस रवैए पर आक्रोश जताया और उन पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। यूनियन की ओर से मंडल सचिव डीपी अग्रवाल ने कहा कि पमरे के यांत्रिकी विभाग में असफरशाही से कर्मचारी प्रताड़ित हो रहे हैं। इसके खिलाफ जल्द से जल्द यूनियन उग्र प्रदर्शन करेगी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!