कुर्सी बचाने की जुगत लगा रहे हैं अरविंद मेनन

भोपाल। संघ प्रचारक या पूर्णकालिक कार्यकर्ता देवतुल्य होते हैं एवं उन्हे लोभ लालच से मुक्त संगठन के प्रति समर्पित कार्यकर्ता माना जाता है परंतु मध्यप्रदेश भाजपा के संगठन महाम़ंत्री अरविंद मेनन मोह माया में पूरी तरह फंस हुए लगते हैं। सूत्र बता रहे हैं कि मेनन को बदलने की कवायद चल रही है और इसका संकेत मेनन को भी दिया जा चुका है, बावजूद इसके मेनन अपना पद बचाए रखने के लिए तमाम तामझाम का उपयाग कर रहे हैं। 

खबर मिल रही है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रिय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर इसके लिए लॉबिंग कर रहे हैं। बताते हैं मेनन ने खुद दोनों को अपनी ढाल के रूप में आगे बढ़ाया है। 

अमित शाह के बीजेपी अध्यक्ष एक बार फिर से चुने जाने के बाद नई संगठन टीम बनाए जाने के मद्देनजर कई अहम् बदलाव किए जा रहे हैं। भारतीय जनता युवा मोर्चा के मौजूदा अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को लगातार दो कार्यकाल मिलने की वजह से उन्हें बदला जाना तय माना जा रहा है। बीजेपी अनुराग की जगह अब इसकी जिम्मेदारी पूनम महाजन को सौंप सकती है। अनुराग ठाकुर को पार्टी बड़ी जिम्मेदारी देना का मन बना रही है।

बीजेपी आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम एनटी रामाराव की बेटी डी पुरुन्देश्वरी को पार्टी की महिला इकाई का अध्यक्ष बनाने पर विचार कर रही है। पुरुन्देश्वरी यूपीए सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं। वहीं पार्टी नेतृत्व ने छत्तीसगढ़ और ओडिशा की इकाइयों में संघ से जुड़े लोगों में बदलाव किया है।

छत्तीसगढ़ के मौजूदा संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह को पवन राय के लिए जगह खाली करने को कहा है। पवन राय आरएसएस के प्रचारक हैं। सिंह को कोई दूसरी जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है। हालांकि, सुझाव मिल रहे हैं कि जब पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष धर्मलाल कौशिक अपनी सांगठनिक टीम का ऐलान करेंगे, तो उन्हें राजनीतिक कार्यकर्ता की हैसियत से पार्टी में शामिल किया जा सकता है।

छत्तीसगढ़ से जुड़े रामप्रताप सिंह को जहां राज्य की यूनिट में कुछ राजनीतिक जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, वहीं प्रसन्न मिश्रा को अपनी अगली जिम्मेदारी के लिए फिर आरएसएस भेजा जा सकता है। झारखंड के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा और बिहार के पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव को पार्टी में अहम पद मिल सकते हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!