
लवकुशनगर अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास आश्रम में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया । जब दोपहर के खाने के बाद आश्रम की 15 छात्राओं को अचानक पेट दर्द और उल्टी की शिकायत हुई । जिसमे छात्रावास में रहनेवाली दुर्गेश नागर, राधा अनुरागी,नेहा ,प्रीति नागर, सपना प्रजापति,कविता नागर, नेहा नागर पिता मोतीलाल ,अंजली नागर , पिंकी अहिरवार , सोनिया नागर, नेहा नागर पिता हरनारायण ,रमा नागर ,मायावती अहिरवार ,अनीता अहिरवार ,दीपा अहिरवार को उल्टी होने सिरदर्द की शिकायत मिलने लगी । ये सभी छात्राएं सात वर्ष से लेकर बारह वर्ष की है । इस घटना की जानकारी होते ही छात्रावास अधीक्षिका अमृता लकड़ा ने एसडीएम लवकुशनगर और वरिष्ठ अधिकारीयों को सूचना दी।
। घटना की सूचना मिलते ही लवकुशनगर एस डी एम हेमकरन धुर्वे आश्रम पहुंचे । यहाँ से उन्होंने बच्चियों को अस्पताल पहुँचाया । जहाँ बी एम् ओ एस पी शाक्यवार ने बताया की सभी को फ़ूड पाइज़निंग की शिकायत है । उपचार के बाद फ़िलहाल सभी बच्चियों की हालत सामान्य है।मामले की गंभीरता को देखते हुए एस डी एम श्री धुर्वे अस्पताल में छात्राओं के सामान्य होने तक मौजूद रहे। ।एस डी एम् ने कहा की मामले की जाँच की जायेगी और दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।