सभी मित्रो को सूचित किया जाता है कि बीएड./डीएड. संघ के तत्वाधान में दिनांक 08/03/2016 को भोपाल में एक आम सभा का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया है, जिसमे हम सभी मित्रो की उपस्थिति अधिक से अधिक संख्या में हो। इस सभा में हम सभी के द्वारा प्रदेश संगठन का गठन और जिला इकाई का गठन व संग ठन का पंजीयन कराना प्रथम उद्देश्य है।
संघठन के द्वारा उसी दिन शिक्षा मंत्री को ज्ञापन दिया जायेगा। आप सभी मित्रो से अनुरोध हे कि अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होकर आन्दोलन को सफल बनाये।
मुख्य बिंदु :-
1- अतिथि शिक्षको को नियमित करने का विरोध
2- अनुभव के अंक का विरोध
3- परीक्षा के समय अतिथियो की हड़ताल का विरोध
4- संविदा भर्ती परीक्षा को शीघ्रता से कराना
5- संविदा अवधि 1 वर्ष करना
6- अन्य राज्यो के उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण खत्म करना
सभा स्थल :- सुल्तानिया अस्पताल के सामने शाहजनी पार्क भोपाल
दिनांक :- 08/03/2016
समय :- 11:00 (समय का विशेष ध्यान रखे )
निवेदक :- अरविन्द प्रजापति
तहसील पिपरई जिला अशोकनगर (म.प्र.):-
8989594595