
जानकारी के मुताबिक ग्वालियर की कॉपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमेन व स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के नजदीकी कौशल शर्मा अपने दो अन्य मित्रों बलभ्रद शर्मा, जगवीर शर्मा कार से भोपाल से डबरा आ रहे थे। इस दौरान उनके साथ कार चालक भूपेन्द्र पुत्र ब्रजमोहन रावत साथ में था। चारों लोग पिछोर के करारखेड़ा के पास दिनारा रोड़ पर मीरादेवी यूनिवर्सटी के पास ही आए थे कि उनकी लग्जरी कार अचानक से पंक्चर हो गई।
कार पंक्चर होते ही चालक भूपेन्द्र कार का टायर बदलने लगा इतने में झाडिय़ो में छिपे चार अज्ञात बदमाश जिनके पास लाठी व अन्य हथियार थे मौके पर आ धमके। बदमाशों ने बिना कोई बात किए ही सीधे हमला बोल दिया और जमकर मारपीट करते हुए चारों के कब्जे से चार मोबाइल, तीन सौने की चैन, 2500 रूपए नकद सहित अन्य सामान मिलाकर लूटकर ले गए।
घटना के बाद पीडि़त सीधे कार से हिम्मतपुर चौकी पहुंचे जहां उन्होने पुलिस को मामले की सूचना दी और रिपोर्ट दर्ज कराकर चारों को पिछोर अस्तपाल लाया गया जहां से उनका प्राथमिक उपचार कर उनकी ही कार से पहले दतिया फिर डबरा के बाद ग्वालियर ले जाया गया। ग्वालियर में कौशल के सिर में गंभीर चौट होने के कारण उन्हें एयर एबूलेंस से दिल्ली रैफर किया गया है। यहां बता दें कि पूर्व में भी इसी घटनास्थल पर एक और लूटपाट की घटना हुई थी।