
टीकाकरण अभियान रहा ठप्प
4 मार्च को जिले में गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का होने वाला टीकाकरण पूर्णत: ठप्प रहा। शिवपुरी जिले में आज कुल 206 जगह बैक्सीन भिजवानी थी। परंतु संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के हडताल के चलते केवल 130 जगह ही बैक्सीन पहुच पाई है। जिसकी जन के साथ हो रही हानि की जि मेदार सिर्फ और सिर्फ राज्य सरकार एवं सरकार के आला अवसरों का कढ़ा रवैया है। हडताल के कारण अस्तपालो व कार्यालयों में भारी अव्यवस्था हो गई, कहीं -कहीं तो 100 प्रतिशत संविदा स्टॉफ होने से ग्राम उप स्वा.केन्द्र से लेकर भोपाल के कार्यालयों में ताले पड गये है।