12वीं गणित का पर्चा लीक, वाट्सअप पर हुआ वायरल

उज्जैन। उज्जैन में 12वीं बोर्ड परीक्षा का गणित का पेपर (प्रश्न पत्र) लीक होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल परीक्षा देने पहुंचे छात्र के मोबाइल पर गणित विषय का वही हूबहू पेपर मिला। परीक्षार्थी छात्र का मोबाइल जब्त कर लिया गया है।

परीक्षा होने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है। लिहाजा शिक्षा विभाग और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच कर रहे हैं कि आखिर छात्र के मोबाइल पर 12वीं बोर्ड के गणित का प्रश्नपत्र कहां से आया।

घटना बुधवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे की है, जब 12वीं बोर्ड परीक्षा का केंद्र बनाये गए ऋषिनगर स्थित कालिदास मांटेसरी स्कूल में परीक्षा देने के लिए देर से पहुंचे छात्र अभिषेक बोराना के मोबाइल को परीक्षा केंद्र के अध्यक्ष संदीप देवले ने चेक किया तो उसमें व्हाट्स एप के जगाते रहे एक ग्रुप में गणित के पेपर की फोटो इमेज नजर आई। इस पर उन्होंने ओरीजनल पेपर से उसका मिलान किया तो पेपर हूबहू निकला। इस पर तुरंत जिला शिक्षा अधिकारी संजय गोयल को फोन पर सूचना दी गई। 

पेपर लीक होने की जानकारी मिलते ही वे भी तुंरत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। हालांकि इस बीच छात्र को परीक्षा में बैठने दिया गया। परीक्षा खत्म होने के बाद जांच की जा रही है कि आखिर छात्र के मोबाइल पर परचा कहां से आया। 

परीक्षा केंद्र प्रभारी संदीप देवले के मुताबिक छात्र के मोबाइल के व्हाट्स अप डिटेल से ये साफ है कि परीक्षा शुरू होने से करीब डेढ़ घंटे पहले उसके मोबाइल पर पेपर आ चुका था। पुलिस को छात्र के मोबाइल और व्हाट्स एप की डिटेल दे दी गई है।  
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!