खरगोन। एएसआई सालिकराम पाटिल ने जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में खुद को गोली मार ली। एएसआई की मौके पर ही मौत हो गई। सालिकराम पाटिल एक शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे थे।
जानकारी के मुताबिक, एएसआई सालिकराम पाटिल, मेनगांव थाने के जैतापुर चौकी पर पदस्थ थे। बुधवार सुबह जिला अस्पताल में वह पोस्टमार्टम कक्ष में एक शव के पास थे। इसी दौरान उन्होंने खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर जिला अस्पताल के कर्मचारी और अस्पताल में मौजूद अन्य लोग अंदर पहुंचे तो वहां सालिकराम जमीन पर गिरे हुए थे। एएसआई के सुसाइड करने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।