भोपाल। मप्र अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले अधिकारी व कर्मचारी 11 मार्च को हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान आमजन से जुड़ी कई सेवाएं ठप रहेंगी।
संगठन में शामिल कर्मचारी संघों के प्रतिनिधि गेट मीटिंग करके और दफ्तरों में जाकर अधिकारियों व कर्मचारियों को लामबंद कर रहे हैं। मंगलवार को इन संगठनों ने अरेरा हिल्स स्थित कई दफ्तरों में जाकर संपर्क किया। मोर्चा के प्रवक्ता भुवनेश पटेल ने बताया कि अन्य कई कर्मचारी संघों ने भी समर्थन करने को ऐलान किया है। इनमें मप्र स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन, पिछड़ा वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ शामिल हैं। एसपीए के अध्यक्ष राजन नायर ने बताया कि प्रदेश के फार्मासिस्टों की कई मांगें लंबित हैं।