रीवा। बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर लिया। वह अपने साले की शादी में शामिल होने ससुराल जा रहा था। बदमाशों ने यूपी के जौनपुर से युवक के परिजनों को फिरौती का फोन करके दो दिन का समय दिया है।
पुलिस के मुताबिक, नेवरिया थान के अतंर्गत रहने वाला संजय त्रिपाठी नामक युवक बुधवार रात अपनी ससुराल जा रहा था। मनगवां के ओवर ब्रिज चौराहे से उसे अगवा कर लिया गया। अपहरणकर्ता फोर व्हीलर से आए थे। उन्होंने युवक के परिजनों से 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। अपहरण की सूचना गुरुवार सुबह पुलिस को पता चली। टीआई समरजीत सिंह ने बताया अपहरण की रिपोर्ट गुरुवार सुबह आने के बाद पुलिस सक्रिय हुई। एसडीओपी वीपी सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। अपहरणकर्ताओं की तलाश में छापामार कार्रवाई की जा रही है।