पुरानी बाइक के मॉडिफिकेशन पर 6 लाख तक खर्च कर रहे युवा

इंदौर। सुपर बाइक्स के दौर में आज भी बुलेट के प्रति दीवानगी बरकरार है। ओल्ड बुलेट के साथ रॉयल एनफील्ड बाइक के मॉडिफिकेशन पर बाइक के दीवाने लाखों रुपए खर्च कर रहे हैं। राजस्थान, गोवा, आंध्रप्रदेश राज्यों के शहरों सहित देश के कई शहरों से अब मॉडिफिकेशन के लिए बाइक्स इंदौर आ रही हैं। आमतौर पर 60 से 70 हजार रुपए की पुरानी बुलेट्स को अपने अंदाज में री-डिजाइन करने के लिए 4 से 6 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

बुलेट में एक्सयूवी 500 का टायर
बुलेट मॉडिफिकेशन एक्सपर्ट पप्पू चौधरी कहते हैं इंदौर में अब दूसरे शहरों से ज्यादा बाइक्स मॉडिफिकेशन के लिए आ रही हैं। इसमें रॉयल एनफील्ड से लेकर बुलेट के कई पुराने मॉडल्स शामिल हैं। औसतन एक बुलेट में 1 लाख से 3 लाख रुपए तक का खर्च हो रहा है। बुलेट के दीवानों के लिए इसके टायर की साइज बहुत मायने रखती है। रॉयल एनफील्ड के 1 लाख से ज्यादा कीमत के थंडरबर्ड मॉडल में 2 लाख रुपए से ज्यादा के मॉडिफिकेशन किए गए। उदयपुर से आई एक स्पेशल बुलेट को इंदौर में मॉडिफाई किया गया, जिसकी कीमत करीब 4 लाख रुपए है। वे कहते हैं कि इस बाइक में खासतौर पर 9 फीट की साइज को मैंटेन रखा गया है। 350 सीसी की बुलेट में एक्सयूवी 500 के मेकविल टायर का इस्तेमाल किया गया। बुलेट में पहली बार इतने बड़े साइज के टायर को बिल्कुल कार की तरह मैनेज किया गया।

जर्मनी की पेटिंग टेक्नीक
इंदौर में मिनी बुलेट्स से लेकर 6 फीट लंबी बुलेट्स तक मॉडिफाई जा रही हैं। हाल में हॉलीवुड की मूवी 'गोस्ट राइडर' के बाद यंगस्टर्स में लांग बुलेट का क्रेज बढ़ा है। कई ग्राहक ज्यादा लंबाई की बुलेट बनाना पसंद कर रहे हैं। मॉडिफाइड बाइक में जर्मनी की पेंटिंग्स टेक्नीक के साथ ही ग्राफिक्स का इस्तेमाल जा रहा बुलेट को पूरी तरह बदलने में चार महीने का वक्त लगता है।

पुरानी बुलेट का क्रेज ज्यादा
बाइक एक्सपर्ट मुकेश चौहान कहते हैं कि रॉयल एनफील्ड कुछ ही रंगों में मिलती है और नई बुलेट की कीमत 1 लाख रुपए से ज्यादा है। कई लोग आज भी 1965 से 1980 मॉडल की डिमांड सबसे ज्यादा है। इन पुरानी बाइक्स को नई डिजाइन में कन्वर्ट कर लाखों रुपए की बाइक में तब्दील किया जा रहा है। 60 से 80 हजार की पुरानी बुलेट मॉडिफाइड होने के बाद 6 लाख रुपए कीमत तक की हो जाती है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!