इंदौर। बार-बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको से पुलिस अब सख्ती से निपटेगी। जिन वाहन चालकों के पांच से अधिक ई-चालान बनेंगे, उनके वाहन जब्त किए जाएंगे, जो कोर्ट से ही मिलेंगे। इसके अलावा उन्हें आदतन नियम तोड़ने वाला बताकर लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे।
एएसपी पंकज श्रीवास्तव के मुताबिक, रेड लाइट वाइलेशन डिटेक्शन सिस्टम (आरएलवीडी) कैमरों से बनने वाले ई-चालान की मॉनीटरिंग के दौरान ये देखने में आता है कि कई वाहन चालक ऐसे हैं, जिनके पांच से अधिक ई-चालान पेंडिंग हैं। इनमें कई ऑटो चालक भी हैं।
इसलिए हमने अब यह तय किया कि जिन लोगों के पांच से अधिक ई-चालान होंगे। उनके पकड़ में आने पर वाहन को जब्त कर लिया जाएगा। वे बार-बार नियम तोड़ रहे हैं, इसलिए आरटीओ को पत्र लिखकर उनके लाइसेंस निरस्त करने के लिए भी कहा जाएगा। पिछले दिनों ट्रैफिक पुलिस ने करीब 4 हजार ऐसे वाहन चालकों के नंबर अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन किए हैं। जिनके पते पुलिस को नहीं मिल रहे।