
इस मामले में हिंदू संगठन का आरोप है कि विवाद के बाद कोतवाली टीआई ने एकपक्षीय कार्रवाई की. जब तक टीआई निलंबिन नहीं होता, तब तक देवास जिला बंद रखने का आव्हान किया है.
हिंदू जागरण मंच के बंद बुलाए जाने के कारण बुधवार को ही स्कूलों ने छुट्टी की घोषणा कर दी है. वहीं, देवास से इंदौर, भोपाल और उज्जैन मार्गों पर कुछ ही बसें चलने की वजह से रोजाना अप-डाउन करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा है.
हुड़दंगी हिरासत में
शहर में सुबह से हिंदू संगठन के कार्यकर्ता लोगों से बंद का समर्थन करने की अपील करते रहे. इसके बावजूद जिन लोगों ने दुकानें खोलने की कोशिश की, उनसे कार्यकर्ताओं की झड़प हो गई और बड़े विवाद की स्थिति बन गई. इस बीच हंगामा मचाने वाले करीब सात-आठ लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.