TI के खिलाफ पूरी तरह बंद रहा देवास

देवास। पिछले दिनों रैली में हुए पथराव के विरोध में हिंदू जागरण मंच ने शहर बंद का आह्वान किया है. बंद के चलते शहर के सभी बाजारों और मार्गों में सन्नाटा पसरा हुआ है. एमपी के देवास में रविवार को एक संगठन की रैली के दौरान तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी. रैली में कुछ लोगों ने पथराव कर दिया था और दुकानों में तोड़-फोड़ कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर धारा 144 लागू कर दी थी.

इस मामले में हिंदू संगठन का आरोप है कि विवाद के बाद कोतवाली टीआई ने एकपक्षीय कार्रवाई की. जब तक टीआई निलंबिन नहीं होता, तब तक देवास जिला बंद रखने का आव्‍हान किया है.

हिंदू जागरण मंच के बंद बुलाए जाने के कारण बुधवार को ही स्कूलों ने छुट्टी की घोषणा कर दी है. वहीं, देवास से इंदौर, भोपाल और उज्जैन मार्गों पर कुछ ही बसें चलने की वजह से रोजाना अप-डाउन करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा है.

हुड़दंगी हिरासत में
शहर में सुबह से हिंदू संगठन के कार्यकर्ता लोगों से बंद का समर्थन करने की अपील करते रहे. इसके बावजूद जिन लोगों ने दुकानें खोलने की कोशिश की, उनसे कार्यकर्ताओं की झड़प हो गई और बड़े विवाद की स्थिति बन गई. इस बीच हंगामा मचाने वाले करीब सात-आठ लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!