
लोकायुक्त पुलिस एसपी अरुण मिश्रा ने इस शिकायत के आधार पर डीएसपी यादव और निरीक्षक एसपीएस राघव को जांच का जिम्मा सौपा था. उन्होंने गुरुवार सुबह जाल बिछाते हुए पटवारी को एक हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए धरदबोचा.
प्रदेश में पटवारी के रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने का पिछले 24 घंटे में यह चौथा मामला है. इसके पहले भोपाल लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार शाम को राजगढ़ जिले के जीरापुर में पटवारी सुल्तान सिंह को साढ़े चार हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. फरियादी अनार सिंह ने शिकायत की थी कि पटवारी ने खसरे की कॉपी देने के एवज में यह रिश्वत मांगी थीं.
बालाघाट जिले में लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया है. रिश्वतखोर पटवारी खूपेंद्र देशमुख ने जमीन के बंटवारे के एवज में यह रिश्वत राशि मांगी थी.
जबलपुर लोकायुक्त पुलिस को बालाघाट जिले के खुर्सीपार इलाके में रहने वाले रमेश बिसेन ने पटवारी के रिश्वत मांगने की बकायदा ऑडियो रिकॉर्डिंग के साथ शिकायत की थी. इस शिकायत के आधार पर खैरलांजी तहसील के दफ्तर में लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने दबिश देकर पटवारी खूपेंद्र देशमुख को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. लोकायुक्त पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता के मां और बड़ी मां के नाम पर जमीन के बंटवारे के एवज में पटवारी ने रिश्वत मांगी थीं.
बड़वानी में लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को एक हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पटवारी ने जमीन के नामांतरण के एवज में यह रिश्वत मांगी थी. इंदौर लोकायुक्त पुलिस के अनुसार बड़वानी जिले की ठीकरी तहसील के मंडवाडा में पदस्थ एसवी डोंगरे के खिलाफ रिश्वत मांगे जाने की शिकायत मिली थी. इसी शिकायत के आधार पर जाल बिछाते हुए पटवारी को गिरफ्तार कर लिया.