
कैलाश विजयवर्गीय हर साल संक्रांति पर कार्यकर्ताओं के साथ पतंगबाजी लुत्फ उठाते रहे हैं. पिछले 12 साल से मंत्री पर संभालने वाले कैलाश विजयवर्गीय का राजनीतिक कद अब बढ़ गया है और वह इस आयोजन में राष्ट्रीय महासचिव के रूप में शामिल हुए. विजयवर्गीय का राजनीतिक कद तो बढ़ा लेकिन पतंगबाजी के मैदान में उनके कदम लड़खड़ा गए. इंदौर के मदन महल मैदान पर पतंग उड़ाने के दौरान विजयवर्गीय संतुलन नहीं बनाकर रख सके और जमीन पर गिर पड़े.
हालांकि, विजयवर्गीय के साथ मौजूद कार्यकर्ताओं ने तुरंत उन्हें सहारा देकर खड़ा कर दिया और वे भी पतंग उड़ाने में मशगूल हो गए. बताया जा रहा है कि जमीन पर अचानक गिरने की वजह से विजयवर्गीय चोटिल हो गए हैं. कैलाश विजयवर्गीय और उनके खास समर्थक इंदौर क्षेत्र क्रमांक दो के विधायक रमेश मेंदोला के बीच पतंगबाजी का मुकाबला चल रहा था. दोनों एक-दूसरे की पतंग को काटने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय लड़खड़ाए और जमीन पर गिर पड़े.