नरसिंहपुर। फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा के पिता रामनारायण नीखरा का बीमारी की वजह से निधन हो गया. जबलपुर के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. आशुतोष राणा और उनका परिवार नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा का रहने वाला हैं. उनके पिता का अंतिम संस्कार भी उनके पैतृक गांव में ही किया जाएगा.
परिजनों के मुताबिक रामनारायण नीखरा लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्होंने शनिवार सुबह अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनका पार्थिक देह दोपहर को गाडरवाड़ा लाया गया. अंतिम संस्कार रविवार सुबह किया जाएगा. कांग्रेस नेता रामेश्वर नीखरा भी इसी परिवार से आते हैं. रामनारायण नीखरा कांग्रेस नेता रामेश्वर नीखरा के चाचा हैं.
करियर की वजह से मुंबई जाने के बावजूद आशुतोष राणा का अपने पैतृक गांव और परिवार से गहरा लगाव रहा है. उन्हें कई बार अपने पिता के साथ सार्वजनिक जगहों पर भी देखा गया. लोकसभा चुनाव के दौरान वह खुद अपने पिता को मतदान केंद्र तक लेकर गए थे.