भोपाल। सरकार के खिलाफ सुर छेड़ने वाली निलंबित आईएएस शशि कर्णावत को मंत्री ज्ञान सिंह का साथ मिला है. मंत्री का कहना है कि आईएएस रमेश थेटे और शशि कर्णावत के साथ अन्याय हुआ है. प्रदेश के आदिम जाति और अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री ज्ञान सिंह ने कहा है कि, दोनों को जल्द ही सरकार से न्याय मिलेगा.
इधर, निलंबित शशि कर्णावत ने वित्त मंत्री से भी मुलाकात की है. मुलाकात के बाद शशि ने बताया कि वित्त मंत्री के समक्ष मैंने अपने साथ हुए अन्याय को रखा है. बताया गया कि वित्त मंत्री मलैया से शशि कर्णावत की यह मुलाकात सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने कराई है.
निलंबित आईएएस सुश्री शशि कर्णावत का आरोप है कि मध्यप्रदेश सरकार 27 महीने से उन्हें प्रताड़ित कर रही है. शशि का कहना है कि सरकार ने भेदभाव करते हुए उनका वेतन भी रोक दिया है. इसको लेकर बीते दिनों से आईएएस रमेश थेटे और निलंबित आईएएस शशि कर्णावत ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उनका आरोप है कि मप्र में अनूसूचित जनजाति और जनजाति के अफसरों और कर्मचारियों के साथ सरकार भेदभाव कर रही है.
जानिए, पूरा मामला
शशि कर्णावत को मंडला के विशेष न्यायालय ने 27 सितंबर 13 को जिला पंचायत में वर्ष 1999-2000 में हुए प्रिंटिंग घोटाले में दोषी पाते हुए पांच वर्ष के कारावास और 50 लाख रुपए का जुर्माना किया था. उनको जेल भी भेज गया था. बाद में कर्णावत जमानत पर बाहर आ गई. उस समय राज्य सरकार ने उन्हें निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी थी.