
7 नवंबर 2015 को सतना निवासी एक महिला अपने छह साल से लापता पति को ढूंढने के लिए ग्वालियर आई थी. रात हो जाने और आर्थिक रूप से ज्यादा सक्षम न होने के कारण महिला ने आरोपी छोटू बरार से रहने के लिए किसी सस्ती जगह का पता पूछा. इस पर छोटू महिला को सत्यदेवनगर में रहने वाले थान सिंह गुर्जर के यहां ले गया. यहां दोनों आरोपियों ने महिला के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. आरोपियों के चंगुल से छूट कर महिला ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई.
मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुछ दिनों बाद ही छोटू बरार को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन दूसरा आरोपी थान सिंह गुर्जर फरार होने में कामयाब रहा. आखिरकार मुखबिर से पुलिस को थान सिंह के थाटीपुर पेट्रोल पंप पर दिखाई देने की सूचना मिली.