अनजान पुरुषों साथ डेटिंग करते करते 9 देश घूम लिए

वॉशिंगटन. एक 25 साल की लड़की अपनी अनोखी ट्रिप के लिए इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रही हैं। अमेरिकी राज्य अलाबामा की रहने वाली लड़की ने बिना कोई पैसा खर्च किए 9 देशों की यात्रा कर ली। इसके लिए मोनिका लिन ने अनजान पुरुषों के साथ डेटिंग की और बदले में पुरुषों ने उनकी ट्रिप का खर्च उठाया।

जानिए कैसे आया ऐसे ट्रैवल का आइडिया और किन देशों में घूमी लड़की...
मोनिका की कहानी इंटरनेशनल मीडिया में पब्लिश होने के बाद सोशल साइट पर काफी शेयर की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि वह ऑनलाइन मिलने वाले लोगों के साथ डेट करती थी, लेकिन डेट से पहले पुरुषों का बैकग्राउंड भी चेक करती थी। उनका कहना है कि डेटिंग करने वाले पुरुषों ने सेक्स के लिए उन पर दबाव नहीं बनाया। मोनिका ने जनवरी से दिसंबर के बीच दुबई, हॉन्गकॉन्ग, इटली, इंडोनेशिया सहित अन्य देशों की यात्राएं की।

वह पहले फाइनेंशियल एडवाइजर के तौर पर काम करती थीं, लेकिन दुनिया देखने के लिए उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ने का फैसला किया। मोनिका कहती हैं कि अगर वह खुद के पैसे से इतना घूमने का प्लान करतीं तो पैसे जमा करने में सालों लग जाते। उन्हें इस तरह ट्रैवल करने का आइडिया मिस ट्रैवल नाम की एक वेबसाइट से आया। इस डेटिंग साइट पर सिंगल अपने संभावित पार्टनर के होलिडे पर पैसे खर्च करने के लिए तैयार होते हैं।

दिलचस्प बात ये है कि जनवरी 2015 से पहले मोनिका कभी अमेरिका से बाहर नहीं गई थी, लेकिन एक बार सफर शुरू करने के बाद उन्होंने लगातार यात्राएं की। उन्होंने स्वीकार किया कि शुरू में उन्हें भी यह आइडिया अजीब लगा, लेकिन बाद में उन्होंने इसे कूल मानकर ट्राई करने का फैसला किया।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!