
शहर में उस वक्त सनसनी मच गई जब अज्ञात चोरों ने पुलिस अधिकारी और पूर्व टीआई जितेंद्र यादव के सरकारी बंगले पर सेंध लगा दी. जितेंद्र यादव बीते दिनों पहले शहर के सिविल लाइन में ही पदस्थ थे, लेकिन इन दिनों उनकी पोस्टिंग दूसरी जगह हो गई है.
बताया गया कि चोर अपने साथ एसी, एलईडी, टीव्ही, गैस सिलेंडर समेत 2 सूटकेस ले गए. वहीं, चोर कमरे में मिर्च का पाउडर फैला गये ताकि स्नोफर डॉग को उनकी गंध आसानी से न मिल सके. हैरानी की बात ये है कि टीआई के आवास पर उनका नौकर बगल के कमरे में सोता रहा. जिसको चोरी की भनक तक नहीं लगी.
उल्लेखनीय है कि टीआई जितेंद्र यादव का आवास सुरक्षित मानी जाने वाली जगह पर है. जहां पर एसपी, कमाण्डेंट, अपर कलेक्टर सहित तमाम अधिकारी रहते हैं. सबसे बङी बात यह रही कि एक पुलिस अधिकारी के घर चोरी हुई और जांच करने कोतवाली थाने का सिर्फ एक हेड कॉस्टेबल पहुंचा.