ग्वालियर। ग्वालियर में एक पति का अपनी पत्नी और साली के फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर उनपर न्यूड फोटो डालने का मामला सामने आया है. आरोप है कि पति ने दहेज न देने पर ये सब किया है. पीड़ित महिला की मां ने बताया की, उनकी बेटी की शादी इसी साल बिजली कंपनी में काम करने वाले विनीत शर्मा से हुई थी. लेकिन शादी के बाद से ही विनीत और उसके घरवाले महिला को पांच लाख रूपए दहेज देने की मांग को लेकर परेशान करने लगे.
इसी साल 6 जून को हुई इस शादी में लगातार प्रताड़ना झेल रही पीड़िता ने तंग आकर ससुराल छोड़ दिया और अपने मायके में रहने लगी. घर आकर उसने तलाक के लिए कोर्ट में याचिका दायर कर दी. इससे बौखलाये दामाद विनीत ने अपनी पत्नी को बदनाम करने के पीड़िता के साथ- साथ अपनी साली के नाम से फेक फेसबुक आईडी बना ली. जिसमें न्यूड फोटो डालकर उसने अंजान लोगों से दोस्ती कर बात करना शुरू कर दी.
इन आईडी में नंबर पत्नी और साली के ही डाले गए जिससे उनके पास अश्लील कॉल आना शुरू हो गए. साथ ही आरोपी पति ने खुद की भी नई आईडी बनाकर अपनी साली और पत्नी के खिलाफ फेसबुक पर अश्लील टिप्पणी शुरू कर दी. हैरानी की बात ये है कि इस सब की शिकायत पीड़िता ने चार महीने पहले ही पुलिस में कर दी थी. बावजूद इसके पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. ऐसे में पीड़ित महिलाओं का कहना है कि अगर उन्हें जल्द ही न्याय नहीं मिलता है तो वो आत्महत्या कर लेंगी.