
क्या था मामला
एएमओ की मुख्य परीक्षा में पीएससी द्वारा तीन निरस्त सवालों को रिजल्ट में शामिल करने से सैकड़ों प्रतिभागियों ने सवाल उठाए थे। परीक्षा में कुल 120 सवाल पूछे गए थे। इनमें से तीन सवाल ऐसे थे जिनके एक से अधिक उत्तर सही थे। जब यह मामला उठा तो पीएससी ने इन तीन सवालों को हटाकर रिजल्ट जारी करने की घोषणा की थी।
इसके बाद आयोग ने पिछले सप्ताह जब चयनित उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की तो उसमें इन तीन सवालों के 9 अंकों को भी दर्शाया गया। रिजल्ट 117 सवालों के आधार पर 351 नंबरों के साथ जारी होना था, लेकिन 360 मार्क्स के साथ घोषित किया गया, अर्थात सभी 120 प्रश्नों के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया।