
निरीक्षक ए.के. गुप्ता इन दिनों जिला सागर के रहली पुलिस थाने में पदस्थ हैं वे 1997 में पुलिस थाना बैहर में पदस्थ थे तब वहां हत्या का मामला दर्ज किया गया था यहा प्रकरण शासन विरूद्ध इमृत एवं दो अन्य के नाम से सत्र न्यायालय में विचाराधीन है।
निरीक्षक प्रवीण कुम्भरे जिला बैतुल के चिचैली थाना में पदस्थ है वे 2014 में बिरसा थाने में पदस्थ थे उस दौरान थाने में हत्या के दो मामले पंजीबद्ध हुये थे। सत्र प्रकरण धारा 302 शासन विरूद्ध केशव एवं सत्र प्रकरण धारा 302 शासन विरूद्ध हीरालाल सत्र न्यायाधीश की अदालत में विचाराधीन है।
इन मामलों की पेशी पर उपस्थित होने के लिये दोनों निरीक्षकों को वांरट तामील हो चुके थे लेकिन दोनों निरीक्षक पेशी पर उपस्थित नही हुये। जिस कारण माननीय सत्र न्यायाधीश ने कडा रूख अपनाते हुये दोनो के खिलाफ गिरफतारी वारंट जारी कर दिया।