भोपाल। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल हाईस्कूल व हायर सेकंडरी की परीक्षा सरकारी स्कूलों में ही कराएगा। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण हो चुका है, सूची 31 दिसंबर तक जारी होना है। ज्यादातर जिलों में मिडिल स्कूलों को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जहां फर्नीचर का इंतजाम जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) को करना होगा।
मंडल के नियम अनुसार परीक्षार्थी को टाटपट्टी पर नहीं बैठाया जा सकता और मिडिल स्कूलों में ज्यादा फर्नीचर होता नहीं है। इसलिए किराए के फर्नीचर की व्यवस्था करनी पड़ेगा। यह फर्नीचर बाजार में मिलता नहीं है। इसलिए केंद्रों को फर्नीचर उपलब्ध कराना डीईओ के लिए चुनौती बन गया है। कुछ डीईओ ने अभी से हाथ खींच लिए हैं। सूत्र बताते हैं कि दो दर्जन से ज्यादा जिलों के डीईओ ने सभी परीक्षा केंद्रों में फर्नीचर पहुंचाने में असमर्थता जताई है। इसलिए कलेक्टरों से भी इसमें मदद मांगी गई है। मंडल ऐसे परीक्षा केंद्रों पर फर्नीचर की व्यवस्था करने के लिए डीईओ को राशि भेजेगा।