6वां वेतन मिलने पर शिवराज जी के साथ टीम पटेल व भोपाल समाचार का भी आभार

मनोज मराठे। प्यारे अध्यापक साथियो मे कल भी आज भी मै राज्य अध्यापक संध के साथ जुडा हूँ ओर आगे भी. पर ईस बार हमे जो किस्त समय से पहले मिली है उस के लिए माननिय शिवराज सिंह हमारे प्यारे मुख्य मंत्री जी के आभार के साथ साथ मै टीम भरत भाई पटेल का व भोपाल समाचार डाट कॉम का भी तहे दिल से आभार मानता हूँ. 

ये बात उतनी ही सच है की अकेला चना ....? पर ये बात भी उतनी ही सच है की अंजाम मै सब एक जाजम पर आ गये. पर मै देख रहा हूँ की आगाज जब हुई तब सबसे आगे भाई दिनेश साल्वी व भरत भाई ही थे. आगाज के समय मेरी दिनेश भाई से लम्बी चर्चाए होती रही ओर हमारा तो उदेश्य संविलियन ही था पर हालात बदलते गये ओर आगाज के बाद टीम भरत पटेल व साथियों ने जो पुरे प्रदेश मे समा बांधा ये उसी का परिणाम है. 

मेरी बात कई घर बैठे आन्दौलन चलाने व वॉटसअफ फैस बूकिया भाईयो को नही हजम होगी पर मेरी व्यतीगत टीप्पणी व हकिगत ये ही है की आज हमे ६टा वेतन मान की किस्त समय पर टीम पटेल ऊन के जाबॉज साथियो बहनो व माननिय मुख्य मंत्रीजी  की मंशा का परिणाम है.

तो साथ ही मे इस अवसर पर भेपाल समाचार डॉटकॉम को भी तह दिल से धन्यवाद के साथ समाचार के संपादक श्रीउपदेश जी अवस्थी का भी आभार प्रकट करता हूँ कि आप समय-समय पर हम अध्यापको की आवाज सबसे ते गती से राजधानी की गलियारो मे मौजूद आला अधिकारियो तक पहुचाते रहै हो. ये सब आपने आसान कर दिया की हमारी आवाज को भोपाल मे बुलन्दिया देते रहै. 

साथियो जब हम किसी की गलती या बेवकूबियो पर उसे सामूहिक रूप से कोसते है तो किसी के अच्छे सहयोग व काम पर उसका धन्यवाद व आभार भी मनने मे हिच किचाना नही चाईये जैसा की जब किस्तो मे मिला था तब मैने पाटीदारजी का आभार माना था पर अब जब समय रहते छटवा जो सपना लग रहा था मिला तो हमे वास्तव मे माननिय मुख्य मंत्रीजी टीम भरत पटेल व भोपाल समाचार डॉटकॉम का आभार तो बनता है! नही तो भाईयो बहनो सातवे के तो लाले पडजाते ?

आपका 
मनोज मराठे 
९८२६६९९४८४
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!