भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी संगठन चुनाव में अब विरोध के सुर उठने लगे हैं. जिला अध्यक्ष के नामों पर सहमति न होने से पार्टी ने मंदसौर सहित पांच जिलों में चुनाव स्थगित करने का फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि पार्टी में चल रहे विरोध को शांत कराने के लिए ये निर्णय लिया है. अब मंदसौर, सीहोर, सतना, भोपाल और अनूपपुर में जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के बाद होगी.
जनवरी पहले या दूसरे सप्ताह में जिला अध्यक्ष के नामों के सामने आने की संभावना जताई जा रही है. जिसके लिए 27-28 दिसंबर को चुनाव कराया जाएगा.
खरगोन जिले में भाजपा ने भारी कश्मकश के बाद मंडल अध्यक्षों का ऐलान कर दिया. हालांकि, सनावद ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पर अभी फैसला नहीं हुआ है. भाजपा संगठन चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी शंकर लालवानी और सहायक निर्वाचन अधिकारी उमेश शर्मा ने रायशुमारी के अलावा जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद मंडल अध्यक्षों के नाम का ऐलान किया है.
खरगोन नगर से मुकेश पंड्या, ग्रामीण से नारायण जवरा, गोगांवा मंडल से जितेन्द्र यादव, कसरावद पूर्व मंडल से शक्तिसिह मंडलोई, कसरावद पश्चिम मंडल से शिवराम पटेल, अंजड से ओम यादव, भगवानपुरा मंडल से चन्दरसिह वास्कले, बिस्टान मंडल से जगदीश जायसवाल, सेगांव से संतोष राठौर, झिरन्या मंडल से केवलराम भाई, भीकनगांव मंडल से दीपक ठाकुर को अध्यक्ष बनाया गया. वहीं बड़वाह नगर मंडल से अशोक तिवारी, बडवाह ग्रामीण से पप्पू भौरई, सनावद नगर मंडल से विष्णु ठेकेदार, महेश्वर मंडल से लोकेन्द्र मंडलोई, करही मंडल से मनोहर पाटीदार और बलवाडा मंडल से बहादुर पटेल के नामों का ऐलान किया गया.