IAS बनने निकली थी, मिस एशिया बनकर लौटी

भोपाल। जीनत अमान, दिया मिर्जा और हिमांगिनी सिंह यदु के बाद मिस एशिया पेसिफिक वर्ल्ड-2013 का खिताब अपने नाम करने वाली चौथी भारतीय सृष्टि राणा भोपाल एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने आई। 

सृष्टि ने बताया कि मैं फरीदाबाद की रहने वाली हूं। पापा लॉयर और मम्मी होममेकर हैं। हमारे घर में एजुकेशन पर ज्यादा इंपोर्टेंस देते हैं। ज्यादातर फैमिली में डॉक्टर, इंजीनियर्स और आईएएस हैं। मेरे मम्मी पापा भी चाहते थे कि मैं आईएएस बनूं। मैंने जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया। मैं आईएएस की कोचिंग कर रही थी तभी मैंने मिस इंडिया का ऑडिशन दिया। 

मेरा इंट्रेस्ट हमेशा से ग्लैमर फील्ड में था। घरवालों ने बोला अगर इसमें कुछ नहीं कर पाई तो दोबारा परमिशन नहीं मिलेगी। मैंने मिस इंडिया और फिर मिस एशिया पेसिफिक-2013 का टाइटल जीता। 

वह पल सपने के सच होने जैसा था। मुझे पहले इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह टाइटल कितना प्रेस्टीजियस है। भारत आकर लोगों का प्यार और सम्मान मिला तब एहसास और गर्व महसूस हुआ। इसके साथ ही रिस्पांसिबिलिटी भी बढ़ गई। मेरी इस सफलता का श्रेय पैरेंट्स आनन्द सिंह राणा और सुमन राणा को जाता है। साथ ही मेरी बहन सुरभि और भाई ऋषभ ने कदम-कदम पर मेरा हौसला बढ़ाया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!