शहरकाजी पर FIR का मामला​ विधानसभा में

भोपाल। गृह मंत्री जी यह क्या हो रहा है, अब आपकी सरकार शहर काजी पर भी मुकदमे दर्ज कर रही है। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है।

यह बात कांग्रेस विधायक आरिफ अकील ने विधानसभा में शून्यकाल के दौरान उठाई। उन्होंने कहा कि इंदौर और धार शहर काजी के खिलाफ पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने के मामले में प्रकरण दर्ज किए हैं, जो कि गलत है। इस पर गृह मंत्री बाबूलाल गौर ने कहा कि इस मामले की जांच करा लेंगे। यदि शहर काजी के भाषण आपत्तिजनक नहीं है तो उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस ले लिए जाएंगे।

कांग्रेस विधायक आरिफ अकील ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए आरोप लगाया कि सरकार सांप्रदायिक दंगे भड़काना चाहती है, यही वजह है कि पुलिस ने शहर काजी के ऊपर मुकदमे दर्ज किए हैं, आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि अयोध्या कांड की बरसी वाले दिन 6 दिसंबर को संघ ने पथ संचलन कर क्या संदेश दिया है, यह सबको पता है।
गृह मंत्री बाबूलाल गौर ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में अमन-चैन बना रहे, इसकी जिम्मेदारी हमारी है। जिस भी समाज के लोग भड़काऊ भाषण और टिप्पणी कर प्रदेश में सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने का काम करेंगे। पुलिस उन पर तत्काल कार्रवाई करेगी। विधायक अकील का कहना है कि शहर काजी पर बेबुनियाद प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इसकी जांच करा ली जाएगी, यदि ऐसा पाया जाता है तो उनके मुकदमे वापस लिए जाएंगे।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!