भोपाल में शुक्रवार से शुरू हो रहा है इंटरनेशनल हर्बल मेला

भोपाल। अंतर्राष्ट्रीय वन मेला, लाल परेड ग्राउंड भोपाल में 11 से 15 दिसम्बर तक लगेगा। हर साल लगाये जा रहे इस मेले से प्रदेश की लघु वन उपजों के प्रदर्शन के साथ उनके विपणन के लिए एक सार्थक मंच मिलता है। वन विभाग तथा राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ द्वारा लगाया जाने वाला यह मेला इस साल 'मानव कल्याण के लिये लघु वनोपज' पर केन्द्रित है।

मेले में हर्बल उत्पादों के स्टॉल्स के अलावा विभिन्न शासकीय विभाग की प्रदर्शनियाँ, आयुर्वेद के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श, व्यंजनों का फूड कोर्ट इत्यादि व्यवस्थाएँ रहेंगी। प्रतिदिन अपरान्ह में विभिन्न प्रतियोगिताएँ होंगी, जिनमें शालेय एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी भाग लेंगे। दिनांक 12,13 एवं 14 दिसम्बर को हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

मेले में लगभग 300 स्टॉल्स होंगे। मध्यप्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, बिहार, असम, उत्तराखण्ड, दिल्ली, छत्तीसगढ़ इत्यादि राज्यों के प्रतिभागी हिस्सा लेने की सहमति दे चुके हैं। इसके अलावा श्रीलंका, भूटान, नेपाल, बाँगलादेश जैसे पड़ोसी राष्ट्रों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। मेले में 12 दिसम्बर को तकनीकी कार्यशाला तथा 13 दिसम्बर को लघु वनोपज केन्द्रित अनुभवों के आदान-प्रदान का सत्र होगा। अगले दिन 14 दिसम्बर की सुबह लघु वनोपज क्रेताओं एवं विक्रेताओं का सम्मेलन भी एक प्रमुख आकर्षण रहेगा।

मेले से लघु वनोपजों के संग्राहक, विपणनकर्ता, प्र-संस्करणकर्ता आदि विभिन्न भागीदारों को एक दूसरे को जानने में एवं व्यापार को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!