पटना। शिक्षा मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने कहा है कि अब सरकारी स्कूलों में भी प्राइवेट स्कूलों जैसे पैरेंट्स-टीचर्स मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार कमजोर छात्रों पर विशेष ध्यान देगी इसके लिए स्कूलों में अब वीकली टेस्ट भी होंगे।
चौधरी ने आज प्रधान शिक्षा सचिव जी एस गंगवार के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए ये बातें कही। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना मेरा प्रथम प्रयास है। इसके लिए उन्होंने एक और बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि दो बार फेल होने वाले नियोजित शिक्षकों को लेकर सरकार कड़ा फैसला लेगी।
उन्होंने बताया कि आगामी मेट्रिक और इंटर परीक्षाओं के लिए छात्रों की बेहतर तैयारी के मद्देनजर सभी स्कूलों को समय पर पाठयक्रम पूरा करने और सेंटअप का फॉर्म भरने के बाद भी स्कूलों में क्लास चलाने के निर्देश दिए गए हैं। आगामी परीक्षाओं में अगर किसी परीक्षा केंद्र पर नक़ल की शिकायत मिली तो उसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी और सेंटर सुपरिटेंडेंट जिम्मेदार होंगे।
उन्होंने सरकारी स्कूलों को आधुनिक बनाने की जरुरत पर जोर देते हुए कहा कि सभी स्कूलोें को ईमेल से जोड़ा जाएगा और मैट्रिक के छात्रों को मेल के जरिए सिलेबस और दूसरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
चौधरी ने बताया कि सीएम नीतीश के साथ 18 दिसम्बर को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक होगी।