
बताया जाता है कि सरकारी स्कूल परिसर में लगातार शादियां होती रहती हैं। लोग स्कूल परिसर में बाउंड्रीवाॅल की मांग भी कर रहे हैं। यूथ क्लब द्वारा मैदान के बेजा उपयोग के आरोप भी लगे हैं।
पालकों के अनुसार शादियां स्कूल समय पर ही होती हैं। क्लब के संबंध में कई बार शिकायतों के बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में अभी 6 शिक्षक बंधक बना दिए गए। बीईओ ने पालक समिति से इस बारे में बात की। इस मामले में उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद स्कूल का ताला खोलकर शिक्षकों को बाहर निकाला गया।