
दरअसल 2012 में परिवहन विभाग में परिवहन आरक्षकों की भर्ती की गई थी। परिवहन आरक्षकों भर्ती के दौरान कम्प्यूटर ज्ञान भी योग्यता में मांगा गया था। ऐसे कई परिवहन आरक्षक हैं, जिन्हें कम्प्यूटर ज्ञान नहीं है। इस आधार पर इनकी परिवीक्षा अवधि दो वर्ष के लिए बढ़ा दी गई है। अब ऐसे में उन आरक्षकों की भी परिवीक्षा अवधि बढ़ गई है, जिनके पास कम्प्यूटर डिप्लोमा है।
ट्रेनिंग के दौरान दिया था कम्प्यूटर प्रशिक्षणः
परिवहन आरक्षकों को ट्रेनिंग के दौरान एक माह का कम्प्यूटर प्रशिक्षण भी दिया गया था। कम्प्यूटर प्रशिक्षण देने के बाद भी परिवीक्षा अवधि दो वर्ष बढ़ा दी गई है।