लोकप्रिय शिवराज के स्वागत में ये कैसा पोस्टर

मंदसौर। जिले में नगरीय निकाय के चुनाव के प्रचार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विरोध का सामना करना पड़ा. शिवराज के रोड शो के पहले उनके खिलाफ पोस्टर लगाए गए, जिसमें उन्हें घोषणावीर बताया गया.
दरअसल, नगर पालिका चुनाव के प्रचार के लिए शिवराज सिंह चौहान शनिवार दोपहर को मंदसौर पहुंचे थे. उनके पहुंचने के पहले ही शहर में 'जागरूक मतदाता' के नाम से पोस्टर लगाए थे. इन पोस्टर में लिखा गया है, 'चलेंगे आज गप्पों के तीर, आ गए हैं आज घोषणावीर.'

शिवराज ने किया रोड शो
शिवराजसिंह चौहान ने नगर पालिका चुनाव के मद्देनजर उन्होंने भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद बंधवार के पक्ष में पूरे शहर में रोड शो किया.

पौने तीन बजे मुख्यमंत्री मंदसौर पीजी कॉलेज से उनका रोड शो शुरू हुआ. उन्होंने शहर के तीन वार्डों में भ्रमण कर जनता से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की. नगरपालिका अध्यक्ष पद के उम्मीदवार प्रहलाद बंधवार के साथ मुख्यमंत्री ने खुली जीप में बैठकर रोड शो किया.

महावीर मार्ग पर आयोजित एक नुक्कड सभा में उन्होंने शहर के सीवरेज सिस्टम को बदलने की घोषणा की.
वहीं, लम्बे समय से चली आ रही शहर की पेयजल समस्या के मामले में भी घोषणा करते हुए उन्होंने साफ कहा कि चम्बल का पानी मंदसौर लाकर उनकी पार्टी हमेशा के लिये शहर के पेयजल संकट को खत्म कर देगी.
मुख्यमंत्री ने आने वाले तीन सालों में शहर को पूरी तरह से स्मार्ट सिटी बनाने की भी घोषणा की है.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!