भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पिता की तबीयत बिगड़ गई हैं. उन्हें इलाज के लिए मुंबई रेफर किया गया है. मुख्यमंत्री के पिता प्रेमसिंह चौहान का राजधानी के बंसल अस्पताल में इलाज चल रहा था. यहां तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मुंबई रेफर किया गया है.
पिता के तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना मंदसौर में चुनावी रोड शो बीच में ही छोड़ दिया है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, शिवराज को नगर पालिका चुनाव के लिए रोड शो करने के अलावा कई सभाओं को भी संबोधित करना था, लेकिन पिता की तबीयत की सूचना मिलने पर वह मंदसौर से इंदौर रवाना हो गए.