दादा-परदादाओं ने आजादी की लड़ाई लड़ी, बेटा आतंकी बन गया

आगरा। यूपी के संभल से गिरफ्तार अल-कायदा का इंडियन चीफ सनाउल हक उर्फ़ मौलाना आसिम उमर वास्तव में एक स्वतंत्रता संग्राम परिवार से है. पूछताछ के दौरान जो खुलासा उमर कर रहा है उससे सुरक्षा एजेंसी के होश उड़े हुए हैं.

उमर ने ट्रेनिंग से लेकर अल-कायदा के इंडियन सब-कॉन्टिनेंट चीफ बनने तक के सफ़र का खुलासा किया है. हालांकि उसके परिवार वालों ने उसे कब का त्याग दिया है. इंग्लिश डेली टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक हक का परिवार इस बात को सुनकर आश्चर्यचकित नहीं है, हक की 70 वर्षीय मां ने कहा कि, ‘हमारे लिए वह छ साल पहले ही मर चूका था जब सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि उनका बेटा मारा नहीं बल्कि एक आतंकी संगठन के लिए काम कर रहा है.’

परिवार के मुताबिल सनाउल हमेशा किताबों का शौक़ीन रहा लेकिन एक दिन अचानक उसने कहा कि वह कुरान और अरबिक पढ़ना चाहता है उसने कहा कि अगर वह हाफिज बनेगा तो उसे स्वर्ग मिलेगा. उसके इस बात से घरवालों ने उसे बहुत समझाया पर वह नहीं समझा.

1995 में अचानक उसें परिवार से एक लाख रूपए मक्का जाकर पढ़ाई करने के लिए मांगे, परिवार वालों ने मना कर दिया. इतना ही नहीं उसके चाचा ने उसे बहुत मारा भी. फिर अचानक वह गायब हो गया, परिवार ने उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट भी लिखाई. लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला. फिर परिवार वालों ने उसे मारा हुआ मान लिया.

यह चौंकाने वाली बात है कि ऐसे परिवार में जन्मा लड़का जिसके दादा-परदादाओं ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी वह आखिर देश का दुश्मन कैसे बन गया.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!