
मामला बाड़मेर जिला का है, जहां के सिणधरी ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय धोलाडोर में एक सरकारी स्कूल की प्रार्थना सभा में बच्चों से आसाराम चालीसा पढ़वाने और सरस्वती की जगह आसाराम की तस्वीर रखकर पूजा कराने का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद शिक्षा सचिव ने आरोपी शिक्षक मगाराम घाट को निलंबित कर दिया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि शिक्षक मगाराम बच्चों को दुष्कर्म के आरोपी आसाराम का भजन-कीर्तन करने के साथ ही ध्यान करने को मजबूर करता हैं।
इस मामले की शिकायत स्थानीय लोगों ने प्रशासन से की थी, और जानकारी दी थी शिक्षक आसाराम का भक्त है और स्कूल में वो उसे मसीहा साबित करने पर तुला हुआ है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शिक्षक मगाराम बच्चों को दुष्कर्म के आरोपी आसाराम का भजन-कीर्तन करने के साथ ही ध्यान करने को मजबूर करता हैं।
शुरुआती शिकायत मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी और तहसीलदार ने जांच की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने शिक्षा सचिव से शिकायत की। शिक्षा सचिव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षक को निलंबित कर जांच शुरू कर दी है। शिक्षा सचिव मीणा ने कहा कि ये मामला जानकर वो बेहद हैरान हैं।