कोचिंग क्लासेस या शैक्षणिक आतंकवाद: लोकसभा में गूंजा

मशहूर फिल्म अभिनेता और लोकसभा सदस्य परेश रावल ने प्राइवेट कोचिंग संस्थानों के संदर्भ में शिक्षा आतंकवाद का जुमला उछालते हुए देश में निजी कोचिंग संस्थानों के लिए नियम-कानून बनाने की मांग की। गुरुवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान उन्होंने अपने खास अंदाज में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार आएगा या नहीं, ये भगवान तो क्या, रजनीकांत भी नहीं बता सकते। 

रावल ने कहा कि आतंकवादियों की तरह सरकार को कोचिंग संस्थानों के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है। उनकी संख्या के बारे में जानकारी नहीं है क्योंकि कोचिंग संस्थानों को लाइसेंस की कोई जरूरत नहीं जबकि स्कूल खोलने के लिए सरकार की अनुमति चाहिए। कोचिंग संस्थाओं की सरकारी शिक्षकों के साथ सांठगांठ है और ये प्रतियोगिता परीक्षाओं को भी प्रभावित कर सकती हैं। 

शिक्षा की स्थिति पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में नहीं भेजना चाहते और वे उन्हें कोचिंग संस्थानों में भेजते हैं। जहां कुछ सरकारी शिक्षक काम पर लगे होते हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकारी कर्मचारियों के बच्चे सरकारी स्कूलों, अस्पतालों और सरकारी परिवहन का इस्तेमाल करने लगें तो उनकी गुणवत्ता सुधरेगी लेकिन साथ ही इस बात पर सवाल उठाया कि क्या ऐसा होगा। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!