
दो दिन बाद बेटी खुद घर आई और उसने मां को आपबीती सुनाई. नाबालिग ने बताया कि उसका सौतेला पिता ही उसे बहला फुसलाकर उसे अपने साथ लेकर गया था. जिसके बाद उसने उसको किडनैप कर लिया. छोला मंदिर इलाके में उसने एक कमरे में उसे बंधक बनाकर रख दिया और दो दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया. जैसे-तैसे नाबालिग वहां से भाग निकली और सीधे घर आ गई.
बेटी के इस खुलासे के बाद मां और पीड़िता दोनों ने स्थानीय थाने में आरोपी सोनू के खिलाफ मामला दर्ज कराया. महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोनू पर दुष्कर्म और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है.