रतलाम। एक तांत्रिक ने महिलाओं को घर में अशांति और गृहक्लेश दूर करने के नाम पर लाखों रुपयों का चूना लगा दिया. इस ठग ने दो महिलाओं से 110 ग्राम सोना और 50 हजार रुपए से ज्यादा नकद राशि ठग ली.गुलशन बाबा नाम के इस तांत्रिक ने अख़बार में विज्ञापन देकर पारिवारिक परेशानियों को दूर करने का झांसा दिया था. स्टेशन रोड़ पर रहने वाली धाकड़ दंपति इस ठग के झांसे में फंस गए, क्योंकि उनका बेटा 12 नवंंबर से लापता था.
तांत्रिक ने बेटा लौटने के लिए तांत्रिक क्रिया करने और काले उल्लू के नाम पर बकायदा 50 हजार रुपए ले लिए थे. कुछ दिनों बाद भी बेटा नहीं लौटा तो फर्जी तांत्रिक ने पूजा के नाम पर फिर 80 ग्राम सोना रखवा कर पूजा की और दो दीपक दंपत्ति को दे दिए. इसमें सोना रखे होने की बात कही गई थी. घर आकर धाकड़ दंपत्ति ने दीपक खोले तो उसमें सोना गायब था. वहीं, दंपत्ति को चूना लगाने के बाद तांत्रिक फरार हो गया. उसका मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है.
इसी तरह फर्जी बाबा का दूसरा शिकार साधना बुचके नाम की महिला बनी. अपने दामाद से चल रही अनबन को दूर करने के लिए साधना इस तांत्रिक के शरण में पहुंची थी. दामाद से जारी अनबन को खत्म करवाने के नाम पर बाबा ने फिर पूजा करवाई और 30 ग्राम सोना ठग लिया. बाबा के फरार होने पर अब पीड़ित लोगों ने स्टेशन रोड़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर फर्जी तांत्रिक को जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा जताया है.