किराने की दुकान पर बैठने वाला भाजपाई करोड़पति निकला

जबलपुर। जबलपुर में बुधवार को भाजपा नेता पंचम पटेल के यहां छापा मारने वाली लोकायुक्त पुलिस के हाथ जो जानकारी लगी है उससे उनके भी होश उड़ गए हैं. पुलिस को पंचम पटेल के घर से 50 लाख से ज्यादा की संपत्ति के मिलने की संभावना थी. लेकिन जांच करने पर किराना दुकान चलाने वाला ये नेता सात करोड़ से भी ज्यादा का आसामी निकला.

लग्जरी देख पुलिस के भी उड़े होश
भाजपा नेता और सोसायटी संचालक पंचम पटेल के घर छापा मारने वाली लोकायुक्त टीम भी पटेल की आलीशान बिल्डिंग और लाइफ स्टाइल देखकर चौंक गई. छापे के दौरान पुलिस को घर से कृषि और प्लॉट की 29 रजिस्ट्रियां, 3 आलीशान मकान, 10 तोला सोना, 57 हजार रुपए कैश, एलआईसी में 18 से 20 लाख की पॉलिसी, 7 बैंक अकाउंट, 1 कमर्शियल हॉस्टल, 2 लग्जरी कारें, 4 बाइकें और लाखों के लेनदेन का हिसाब-किताब और पत्नी के नाम पर तीन प्लॉट मिले हैं जिनकी कीमत करीब 3 करोड़ आंकी जा रही है.

शिकायत पर कार्रवाई
दरअसल, लोकायुक्त पुलिस को पंचम पटेल के कम समय में काफी संपत्ति अर्जित होने की शिकायत मिली थी. शिकायत के साथ सबूत पुख्ता होने के आधार पर ही छापे की इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. कार्रवाई में लोकायुक्त पुलिस की तीन अलग-अलग टीमों ने बुधवार सुबह पंचम पटेल के मनमोहन नगर स्थित घर के अलावा रावण पार्क और बजरंग नगर स्थित उसके ठिकानों पर एक साथ छापा मारा. जानकारी के अनुसार, लोकायुक्त की टीम गुरुवार को पंचम के सात बैंक खातों की जांच करेगी. जिसमें और राशि का खुलासा हो सकता है.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!