भोपाल। 26 दिसंबर को होशंगाबाद रोड स्थित भोपाल फैशन कार्निवाल का आयोजन किया जाएगा। दो दिवसीय फैशन कार्निवाल में किड्स, मि. भोपाल, मिस भोपाल और मिसेज भोपाल कांटेस्ट होगा। यह जानकारी भोपाल फैशन वीक के आर्गेनाइजर ग्लैमर मैनिया के डायरेक्टर सुधांशु निगम ने दी। इस मौके पर शो की जज दृष्टि गुप्ता भी मौजूद थीं। सुधांशु निगम ने बताया कि 26 दिसंबर को दोपहर 2:00 बजे से किड्स और मि. भोपाल कॉन्टेस्ट होगा। वहीं 27 दिसंबर को दोपहर 2:00 बजे से मिस और मिसेज भोपाल कांटेस्ट होगा। पिछले दस दिनों से सभी प्रतिभागियों की ग्रूमिंग क्लासेस चल रही हैं, ताकि वे खुद को फिनाले के लिए तैयार कर सकें। फैशन एक्सपर्टस मॉडल्स को ग्रूम कर रहे हैं।इस वीकेंड भोपाल फैशन कार्निवाल
December 25, 2015
भोपाल। 26 दिसंबर को होशंगाबाद रोड स्थित भोपाल फैशन कार्निवाल का आयोजन किया जाएगा। दो दिवसीय फैशन कार्निवाल में किड्स, मि. भोपाल, मिस भोपाल और मिसेज भोपाल कांटेस्ट होगा। यह जानकारी भोपाल फैशन वीक के आर्गेनाइजर ग्लैमर मैनिया के डायरेक्टर सुधांशु निगम ने दी। इस मौके पर शो की जज दृष्टि गुप्ता भी मौजूद थीं। सुधांशु निगम ने बताया कि 26 दिसंबर को दोपहर 2:00 बजे से किड्स और मि. भोपाल कॉन्टेस्ट होगा। वहीं 27 दिसंबर को दोपहर 2:00 बजे से मिस और मिसेज भोपाल कांटेस्ट होगा। पिछले दस दिनों से सभी प्रतिभागियों की ग्रूमिंग क्लासेस चल रही हैं, ताकि वे खुद को फिनाले के लिए तैयार कर सकें। फैशन एक्सपर्टस मॉडल्स को ग्रूम कर रहे हैं।| भोपाल समाचार से जुड़िए |
| कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
| टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
| व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
| X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |
| फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |
| समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com |
| जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289 |