भोपाल। होमगार्ड एडीजी एसके पान्डेय की शुक्रवार सुबह हृदयाघात से मौत हो गई। 1988 बैच के IPS पांडेय सुबह अरेरा क्लब की जिम गए थे। वहां व्यायाम करते हुए अचानक उन्हें पसीना आने लगा। इसके बाद वे बेहोश हो गए। वहां मौजूद उनके दोस्तों अौर लोगों ने उन्हें बेहोश देखा,तो फौरन जेपी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।
दबंग IPS में शुमार थे...
55 वर्षीय पांडेय मप्र के दबंग पुलिस अधिकारियों में शुमार थे। वे बेहद सुलझे हुए अफसर भी माने जाते थे।पांडेय मप्र पुलिस विभाग में लॉ एंड ऑर्डर सहित कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी निभा चुके थे। वे अपनी हेल्थ को लेकर काफी सजग थे।