नीमच। गुरुवार को पुलिस के सामने बड़ी की अजीब स्थिति पैदा हो गई. गश्त पर निकलने पर उन्हें पता चला कि कई जगह लोगों ने मिलकर बंद रखा है. इस अघोषित बंद को पाकर पुलिस भी हैरान है. उन्होंने बताया कि नीमच के साथ ही आसपास के कई कस्बे पूरी तरह बंद रहे. नीमच में सरवानिया महाराज, अठाना, जावद, नयागांव और मनासा भी बंद रहे.
पुलिस के मुताबिक ये बंद जावद में पहले हुई किसी घटना को लेकर किया गया. जिसके बारे में उन्हें सूचित नहीं किया गया. जिस वजह से प्रशासनिक स्तर पर लोगों को भी इसकी सूचना नहीं दी जा सकी. फिलहाल इस बंद के लिए किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है. ऐसे में पुलिस का मानना है कि ये बंद लोगों ने स्वेच्छा से रखा है.