टीकमगढ़। कॉलेज आते जाते छात्राओं से अश्लील छेड़खानिया करने वाले दो मनचलों को आज अच्छा सबक मिला। एक छात्रा ने पुलिस की मदद से मनचलों को थाने बुलवाया और फिर चप्पलों से जमकर कुटाई की।
जानकारी के मुताबिक, शहर के वीरांगना अवंतीबाई कन्या कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा के साथ आए दिन दो युवक छेड़खानी और राह चलते अश्लील फब्तियां कसते थे। छात्रा ने कई बार उनको हिदायत दी, लेकिन उनकी हरकतें रुकने का नाम नहीं ले रहीं थीं।
परेशान छात्रा जब ये बात अपने घरवालों को बताई, तो वे उसे लेकर थाने रिपोर्ट दर्ज कराने जा पहुंचे। जहां पुलिस ने छात्रा की पहचान पर दोनों मनचले युवकों को बुलवा लिया। जिन्हें देख छात्रा अपना गुस्सा नहीं रोक पाई और पुलिस की मौजूदगी में चप्पलों से दोनों युवकों की जमकर पिटाई कर डाली।